संकट : चीन में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पांच हजार लोगों के लिए बना मुसीबत

बीजिंग। कोरोना संक्रमण की विभीषिका से जूझ रहे चीन का एक व्यक्ति पांच हजार लोगों के लिए मुसीबत बन गया। उस व्यक्ति की वजह से कोरोना नियमों का पालन न करने के कारण पांच हजार लोगों को एकांतवास में भेजना पड़ा है। अब उक्त व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कोरोना संक्रमित 40 वर्षीय एक व्यक्ति बीती 23 मई को एक शॉपिंग मार्ट में घुस गया था। उसके बाद तेजी से संक्रमण फैला। मामला सामने आने पर प्रशासन ने उस व्यक्ति को एकांतवास (आइसोलेशन) का आदेश दिया था, किन्तु वह नहीं माना और लगातार घूमता रहा। पांच दिन बाद उसकी पत्नी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद पता चला कि उक्त व्यक्ति द्वारा आइसोलेशन निर्देशों का उल्लंघन करने और कोरोना नियमों का पालन नहीं करने से पांच हजार लोग प्रभावित हुए हैं।

प्रशासन ने उसके घर के आसपास रहने वाले पांच हजार लोगों को एकांतवास में भेजा गया है। यही नहीं उसके 258 पड़ोसियों को तो घर से हटाकर एकांतवास में भेज दिया गया है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आइसोलेशन अवधि समाप्त होते ही उसे जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें