किराया मांगने पर दबंग ट्रांसपोर्टर ने चालक से की मारपीट,दी तहरीर

भास्कर समाचार सेवा

पिलखुवा। टेम्पो से माल उतारकर किराया मांगने पर दबंग ट्रांसपोर्टरों ने टेम्पो चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान दबंगो ने टेम्पो चालक की जेब से हजारों की नकदी निकाल ली। पीड़ित टेम्पो चालक ने परिवार के साथ कोतवाली पिलखुवा पहुंचकर तीन के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए आरोपितों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक नगर की मोहन नगर कालोनी निवासी सतवीर सिंह ने थाने पर दी तहरीर देते हुए कहा कि 17 मई की शाम को वह टेपों में माल लादकर एक ट्रांसपोर्टर के यहां उतारने गया था। आरोप है कि माल उतारने के बाद जब उसके द्वारा किराया मांगा गया ट्रांसपोर्टर ने सूर्य छुपने के बाद रुपये न देने की बात कहते हुए गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप यह भी है कि ट्रांसपोर्टर की गाली गलौज का मैंने विरोध किया तो।
दबंगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करनी शुरू कर दी और उसकी जेब में रखी हजारों रुपये की नकदी जबरन निकाल ली। और शिकायत करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बाद से चालक एवं उसका परिवार दहशत में है।
थाना प्रभारी निरक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित चालक के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले