खुलेआम दबंगई, बाइकसवार बदमाशों ने दिनदहाड़े कारोबारी से लुटे 14 लाख

राजीव शर्मा,
अलीगढ़ थाना खैर क्षेत्र के गांव सुजानपुर के निकट बाइकसवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर गेहूं के कारोबारी से 14 लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। मथुरा का रहने वाला धीरेंद्र गेहूं का कारोबारी है। वह शनिवार को मथुरा से गेहूं से भरा ट्रक लेकर बल्लभगढ़ में बेचने गया था। गेहूं बेचकर वह ट्रक से लौट रहा था तभी बाइकसवार 3 बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रक को रुकवाया और तमंचा दिखाते हुए ट्रक में रखे कैश को लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी की।
पुलिस ने क्षेत्र की सीमाओं को सील कर चैकिंग अभियान भी चलाया लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। कारोबारी धीरेंद्र ने बताया कि  वह किसी को भी नही पहचानता है और उसके दोनों तरफ से हथियारबंद बदमाशों ने हथियार लहराते हुए कैश उठाया और फरार हो गए।