दबंगो ने धारदार हथियार से किया युवक पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज


शहजाद अंसारी
बिजनौर। घर से बुलाकर दबंगों द्वारा एक युवक पर दिनदहाड़े धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल अवस्था में युवक को सीएचसी स्याऊ में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। पीडित घायल युवक ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त दबंग लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई।


जानकारी के अनुसार थाना चांदपुर नगर के मोहल्ला मुक्ति सराय निवासी सर्वेश पुत्र चेतराम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर तहरीर में बताया कि उसके ही मोहल्ले का निवासी कलवा पुत्र गंगाराम सिंह ने फोन द्वारा उसे घर से अपने पास बुलाया। उसके वहां पहुंचने पर दबंग कलवा पुत्र गंगाराम, प्रदीप कुमार अखिलेश कुमार पुत्रगण व उसका भतीजा विक्की पुत्र राजपाल सिंह मोहल्ला मुक्ति सराय निवासी गण इन लोगों ने मेरे साथ गाली गलौच कर लाठी व डंडों से तथा सरियों से बुरी तरह मारपीट करने लगे मेरे शोर मचाने पर मेरे भाई मुझे बचाने के लिए आए तो उनके साथ भी बुरी तरह मारपीट की। हमला करते हुए प्रदीप कुमार ने धारदार हथियार से सर्वेश पर प्रहार कर बुरी तरह चोटिल कर दिया। घायल सर्वेश के परिजन आनन-फानन में सीएचसी स्याऊ उपचार के लिए ले गए जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को चिंताजनक बताते हुए बिजनौर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले