दबंगों के हौसले बुलंद : दो भाइयों संग बदमाशों ने की लाखों की लूटपाट, इससे भी मन ना भरा तो कर दी…

नोएडा । ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र से ब्रेजा गाड़ी में सवार दो भाइयों को बदमाशों ने बंधक बनाकर मारपीट की। फिर आधी रात बदमाशों ने एक भाई को कोतवाली सेक्टर- 24 थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर फेंक दिया। इसके बाद ब्रेजा कार, 5 लाख रुपये और दूसरे भाई का अपहरण करके साथ ले गए। ये मामला ट्विटर पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी एक्शन में आए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित व्यक्ति लगातार अपने बयान बदला रहा है। थाना कासना पुलिस अन्य सभी पहलुओं को देखते हुए मामले में गहनता जांच कर रही है।

दरअसल, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर की देखरेख में कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में मॉल, मेट्रो स्टेशन और सभी प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद कासना क्षेत्र से ब्रेजा गाड़ी में सवार दो भाइयों को लेकर बदमाश बंधक बनाकर 23 किलोमीटर तक घूमते रहे और मारपीट करते रहे।

बदमाशों ने एक भाई को सड़क पर फेंका

फिर आधी रात बदमाशों ने एक भाई को कोतवाली सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर फेंक दिया और ब्रेजा कार, 5 लाख रुपये और दूसरे भाई का अपहरण करके ले गए। लेकिन, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। ये मामला ट्विटर पर वायरल होने के बाद पुलिस जागी है और सभी पहलुओं पर गहनता से जांच करने की बात कह रही है।

बदमाशों ने की कार संग 5 लाख रुपये की लूटपाट

वारदात का शिकार हुए कुंदन ने बताया कि वे दोनों भाई खोड़ा कॉलोनी आदर्श नगर की गली नंबर-7 में रहते हैं। उनकी जयपुर में एलीनैटीक नाम से शॉप है। उन्हें बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने बंदूक के बट से पिटाई की और उसे एलिवेटेड रोड पर फेंक दिया। इसके बाद बदमाश ब्रेजा कार, 5 लाख रुपये और भाई अमित का अपहरण करके ले गए। उसे बचा लो नहीं तो बदमाश उसकी हत्या कर देंगे।

जानिए मामले पर एडीसीपी ने क्या कहा

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पीड़ित व्यक्ति कुंदन से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की कि कुंदन और उसके भाई से मारपीट करने वाला भाई अमित का पूर्व परिचित तेवतिया है, जो चिपयाना खुर्द का रहने वाला है। इनका पूर्व का विवाद है, उसी विवाद के चलते इनके साथ मारपीट की गई है। अमित को साथ ले जाया गया है। पीड़ित लगातार अपने बयानों को बदल रहा है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें