
कौशांबी : करारी थाना क्षेत्र स्थित एक ब्लाक प्रमुख पर दलित युवती ने बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है! पुलिस ने एडीजी के आदेश पर हरिजन उत्पीड़न सहित सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर दिया है! सदर ब्लाक प्रमुख समाजवादी पार्टी के एक कर्मठ सील नेता के साथ – साथ जमीनों का भी कारोबार करते हैं! ब्लाक प्रमुख के खिलाफ एक दलित महिला ने हरिजन उत्पीड़न सहित सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है !महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर ब्लाक प्रमुख ने घिनौनी हरकत किया! लेकिन पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं किया महिला ने एडीजी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाया एडीजी के आदेश पर करारी पुलिस ने दलित उत्पीड़न सहित सामूहिक गैंगरेप का ब्लाक प्रमुख उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर दिया है! सबसे बड़ी मजेदार बात तो यह है !
कि जिले की पुलिस ऐसे अपराधों को दर्ज तो कर लेती है! लेकिन कहीं ना कहीं पीड़िता को पुलिस निशाना बनाकर आरोपी गणों से मेल करके उनकी सियासत में पीड़िता को स्वयं फंसा कर जेल भेज देती है! अभी हाल ही में सदर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मंझनपुर में एक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था! जिस पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी गणों से मिलकर पीड़िता को धन के लालच में फंसा कर जेल भेज दिया! दरिंदों का ऐसा जाल है!
कि महिलाओं का उत्पीड़न कर के अपने ही लोगों से पीड़ितों के घर भेज कर मोबाइल नंबर पर बातचीत करके धन का लालच देकर उन्हें अपने घर बुलाकर पुलिस से पकड़ा देते हैं! कहीं ना कहीं इन मामलों में पुलिस की मिलीभगत का मामला सामने उजागर होता है! लेकिन अधिकारियों की चौखट पर न्याय मांगने वाले स्वयं ही दम तोड़ देते हैं!