भास्कर समाचार सेवा।
हापुड़।दो दिन से हो रही बारिश और आने वाले समय में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। तेज बारिश के चलते खादर क्षेत्र में जब पानी आ जाता है तो गाँव से लेकर जंगल जलमग्न हो जाते हैं।ग्रामीण अपने पशुओं के लिए चारा भी अलग क्षेत्रों से लाकर उनका भरण पोषण करते हैं।
एडीएम संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की तरफ से बाढ़ चौकीया बनाई गयी है। साथ ही पीएसी की भी तैनाती की गयी है। बाढ़ के कारण गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के खादर क्षेत्रों में करीब एक दर्जन गाँवो में बाढ़ का पानी देखने को मिलता है। जिससे गांव प्रभावित होते है। 196.52 मीटर तक गढ़ गंगा का जल स्तर पहुंच गया है। बाढ़ से निपटने के लिए पांच बाढ़ चौकिया तैयार है और 9 सेलतारोम्स तैयार है।