सड़को पर यमराज बनकर दौड़ रहे डग्गामार वाहन

मुख्यमंत्री के आदेश की हो रही अवहेलना

भूपेन्द्र सागर

हापुड। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर सड़कों पर दौड़ रहे हैं डग्गामार वाहन।कागजों में समय सीमा समाप्त होने पर भी सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ लगते वाहन नजर आ रहे हैं।इतना ही नहीं स्कूल के लिए बच्चों को लाने ले जाने में भी इन वाहनों का खूब प्रयोग हो रहा है।सिंभावली में हुए हादसे में चार स्कूली बच्चे घायल हुए थे।बाबजूद स्कूलों को परिवहन विभाग द्वारा स्कूलों को चेताया भी गया था।लेकिन ये लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हुए डग्गामार वाहन काफी तादाद में सड़कों पर दोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं सड़कों पर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को आईना दिखाते हुए डग्गामार वाहन अपने कार्य को मजबूती से करते हुए नजर आ रहे हैं।आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ के कुचेसर में एक वेन गाड़ी बीच रॉड पर खराब हो गयी।जो स्कूल के छोटे बच्चों को लेकर आ रही थी।जानकारी के अनुसार जो गाड़ी बीच रॉड पर खराब हुई थी उसकी कागजों में समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है।लेकिन स्कूल के संचालकों पर इस बात से क्या लेना।जोकि परिवहन विभाग द्वारा ऐसे स्कूलों को चेताया भी गया है।और कई वाहनों पर कार्यवाही भी की गई है।सहायक संभागीय अधिकारी हापुड़ रमेश चौबे का कहना है कि परिवहन विभाग की तरफ से सभी स्कूलों को बता दिया गया है कि स्कूल में लगे वाहनों की फिटनैस व कागजात पूर्ण करा लें।और हमारी तरफ से पूरे जनपद में डग्गामार वाहनों के विरुद्ध अभियान सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।ऐसे वाहनों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट