
व्यापार मंडल के जोरदार स्वागत से चेयरमैन पति हुए गदगद
भास्कर समाचार सेवा
गाज़ियाबाद। डासना नगर पंचायत चेयरमैन पद पर बसपा प्रत्याशी बागेजहां के जीतने के बाद उनके पति मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई का स्वागत समारोह कार्यक्रम अपनी चरम सीमा पर है। प्रतिदिन स्वागत समारोह में उन्हें फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं देने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में डासना व्यापार मंडल की टीम द्वारा चेयरमैन पति का जोरदार स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। जानकारी के अनुसार बता दे कि डासना नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर जीत का परचम लहराने वाले चेयरमैन बागेजहां पत्नी मुजाहिद हुसैन की जीत के बाद तमाम तरह के सामाजिक गणमान्य राजनीतिक बृद्धिजीवी वर्ग से जुड़े लोग और व्यापार से जुड़े लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। इसी कड़ी में डासना में व्यापार मंडल की तरफ से मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई का जोरदार स्वागत सत्कार किया गया। जिसमें व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों के अलावा सामाजिक लोगों ने भी हिस्सा लेकर चेयरमैन पति का जोरदार स्वागत किया और डासना की अहम समस्याओं से अवगत कराने का कार्य भी किया गया । इसी बीच मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई ने अपने स्वागत समारोह के बाद सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह सभी लोगों ने उनका स्वागत कर मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और हर संभव उनकी मदद और कस्बे की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस बीच व्यापार मंडल से जुड़े अधिकारी, पदाधिकारियों के अलावा सामाजिक लोग भी मौजूद रहे।