
शहर के पानी टंकी चौराहे पर निकाला कैंडल मार्च
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच। गुरूवार को शहर के पानी टंकी चौराहों पर दर्जनों लोगों ने सिद्धार्थ नगर जनपद के विस्कोहर गांव में दहेज हत्या को लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया इस दौरान लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।अवगत कराना है कि 27 दिसम्बर 2020 को विस्कोहर बाजार थाना त्रिलोकपुर जिला सिद्धार्थ नगर मेरी बुवा जी की मीरा सिंह की ससुराल पक्ष के सदस्यों द्वारा गला दबाकर हत्या कर दिया गया हत्या करने का कारण मीरा सिंह के पति द्वारा अपने भाई की पत्नी से नाजायज संबंध बनाने पर पत्नी मीरा के द्वारा मना करना है मृतक महिला के दो छोटे छोटे बच्चे है जिनको लगातार प्रशाशन को कुछ बताने पर बच्चों को जान से मार देने की धमकी दी जा रही है और मानसिक रूप से पड़ताडित किया जा रहा है महिला के हत्या की जानकारी मायके पक्ष को मिलने के बाद मृत महिला के भाई वा अन्य सदस्य आनन फानन मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपी द्वारा मृत महिला के भाइयों को रोक लिया गया और लाश को देखने तक नहीं दिया जला दिया गया और उसके विरोध में बहराइच पानी टंकी चौराहा पे तमाम लोगों ने मिकर कैंडल मार्च भी निकाला
*आवेदक कर्ता*
निमिषा द्विवेदी सौम्या सिंह रूपम रूपाली शालनी सिंह पूजा सिंह कंचन सिंह कपिल उपाध्याय करण सिंह पंडित सर्वेश त्रिपाठी विराट पाण्डेय