
शव की पहचान मुरादनगर निवासी युवक के रूप में हुई
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में शव मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। जहां विगत समय में दो शव नहर में मिलने से सनसनी फैली थी। वही एक बार फिर चित्तौड़ा में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया । पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान के प्रयास में जुटी थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि मृतक युवक मुरादनगर निवासी है । पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चश्मदीदों के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक युवक चित्तौड़ा के पास दो दिन से देखा जा रहा था। और लगातार लोगों द्वारा देखा गया था और शुक्रवार की सुबह जब शव को पड़ा होने की सूचना स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक की पहचान के प्रयास में जुट गई। इसी बीच पुलिस को मृतक युवक की पहचान मुरादनगर निवासी विपिन के रूप में हुई है और स्थानीय लोगों का कहना है कि अत्यधिक शराब पीने की वजह से उसकी मौत होना प्रतीत हो रहा है। क्योंकि शराब के नशे में ही दो दिन से युवक को देखा जा रहा था। लिहाजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचित किया। एसीपी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति के शव की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक युवक की पहचान के प्रयास में जुटी थी। तभी मुरादनगर निवासी युवक की पहचान विपिन के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पता चल पाएगा।