मृतक के शरीर पर नहीं कोई चोट के निशान
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव हादीमपुर के पास एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोके पर खड़ी मिली बाइक की शिनाख्त के आधार पर परिजनों को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह हदीम पुर निवासी सुभाष पुत्र रामजीलाल ने सूचना दी कि हदीमपुर गेट के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा हुआ है। उसके पास ही उसकी मोटरसाइकिल खड़ी है। जिसकी शिनाख्त कराई गई तो मृत व्यक्ति की शिनाख्त राकेश पुत्र परमेश्वरी निवासी सलेमपुर कायशत सिकंदराबाद उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई है।मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है।जिससे प्रथम दृष्टा दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु होना पुलिस मान रही है। सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे हैं।पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टा दिल का दौरा पड़ने से मौत प्रतीत हो रही है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा।
खबरें और भी हैं...