कई दिनों से लापता किशोरी का नदी में उतराता मिला शव

गोरखपुर। चिलुआताल इलाके के ग्राम सभा रामपुरचक स्थित माँ बामन्त माता स्थान के पास रोहिन नदी में गांव की ही एक किशोरी का उतराता हुआ शव मिला। मृतका की पहचान रामपुर चक निवासी रामसेवक निषाद की छोटी पुत्री ज्योती 18 के रूप में हुई। शव कई दिन पुराना होने के कारण काफी सड़ गल चुका था। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामपुर चक गांव के बामंत माता स्थान के पास रोहिन नदी में शुक्रवार की सुबह लोगों ने लड़की का शव उतराता देखा। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। जिसके बाद उसकी पहचान रामपुर चक गांव निवासी रामसेवक निषाद की चार पुत्रियों में सबसे छोटी पुत्री ज्योति के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार विगत 18 मार्च की शाम वह घर से शौच के लिए निकली थी। जिसके बाद से ही वह लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका था। जिसके बाद उसके बड़े भाई परमेश्वर निषाद की तहरीर पर मुकामी पुलिस ने दो दिन पहले ही उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी। मृतका चार बहनों व दो भाईयों में सबसे छोटी थी। मोहरीपुर के एक निजी स्कूल में कक्षा 10 में पढती थी।

किशोरी की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। दबी जुबान कुछ लोग प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक