खेत पर रखवारी को गए किशोर का मिला शव

भास्कर समाचार सेवा

  • मौत का कारण स्पष्ट नहीं

सौंख। शुक्रवार की शाम पशुओं से फसल की रखवारी को खेत पर गए किशोर का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। किशोर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों ने थाना मगोर्रा में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए भेजा है।
शुक्रवार की बात करीब 5-6 बजे तारा प्रजापति पुत्र अप्पी निवासी गांव स्योबा थाना मगोर्रा उम्र करीब 23 वर्ष खेत पर फसल की रखवारी के लिए गया हुआ था। तारा के पिता ने गांव के ही इंद्रपाल का एक बीघा खेत जींस पर ले रखा था । जब काफी समय तक तारा वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। पिता व चाचा महेश ने खेत पर जाकर देखा तो वह खेत पर अचेत पड़ा हुआ था । दोनों उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां चिकित्सकों ने तारा को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं थे। मृतक अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा था। घर की जिम्मेदारी इसी के कंधों को थी। किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने थाना मगोर्रा में तहरीर दी है। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें