दो मोर के बच्चों का मिला शव, बर्ड फ्लू की आशंका से ग्रामीण आशंकित


गोपालपुर, न्यूज ब्यूरो
गोला थाना क्षेत्र के अतरौला गांव मे दो मोर के बच्चों का शव मिलने से अफरा तफरी मच गई।सुचना पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने शव को कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण किया तथा आवाश्यक कार्यवाही के लिए शव को मंडल प्रयोगशाला मे भेज दिया।       

गांव के सब्जी मंडी मे दो मोर के बच्चों के शव को देख लोग घबरा गए।बर्ड फ्लू की आशंका से लोग भयभीत हो गए।ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा अधिकारी को सुचना दिया।पशु चिकित्सा केंद्र नीबी दूबे के शशिभूषण यादव नेतृत्व मे पशु चिकित्सा केंद्र डाडी के जियाउल्लाह सिद्दीकी व गोला के रामआसरे मौर्य के साथ मौके पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने शव का अंत्यपरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रारंभिक लक्षणों से ठंड लगने से मोर की मृत्यु स्पष्ट हो रही है।ऐहतियात के तौर पर शव को मंडल प्रयोगशाला मे भेजा जा रहा है।उसके बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

गोला के डड़िया गांव निवासी व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपालपुर संतोष तिवारी ने कहा कि 1995 से लेकर 2021 डड़िया गांव में एक ही व्यक्ति के नाम पर दो तीन बार आवास आवंटित किया गया है। ग्राम प्रधान ने ही अपने अविवाहित लड़के के नाम से आवास आवंटित कर दिया है। जिस पर बीडीओ गोला को जांच का आदेश दिया। वही पटौहा गांव के दिव्यांग ने प्रार्थना पत्र देकर शौचालय न बनने की शिकायत किया। जिस पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी को तुरंत शौचालय निर्माण करने का आदेश दिया।