रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

पुलिस ने बताया ट्रेन की चपेट में आकर हुई युवक की मौत

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। रातभर से गायब युवक का शव सोमवार दोपहर रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। सोमवार दोपहर थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के एरा गार्डिनिया कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन के बीचो बीच युवक का शव लोगों ने देखा। शव हापुड-लखनऊ जाने वाली रेलवे लाइन पर था। प्रथमद्रष्टया ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत होना बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक की पहचान गुलफाम पुत्र इस्माइल निवासी हुमायूं नगर (38) के रूप में हुई। जानकारी पाकर परिजन भी पहुंच गए। शव को देखकर कोहराम मच गया। बताया, मृतक मुस्तकीम आढ़ती का भांजा था। वह लगभग रात्रि एक बजे अपनी दुकान के आस-पास देखा गया था। यहां कैसे पहुंचा इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच मे जुट गई है। ब्रहमपुरी थाने के इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया, अभी तक की जांच में युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। परिजन तहरीर देते है, उसके बाद आगे की जांच शुरू होगी।