मृतक व्यक्ति को वाहनों ने कुचला

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हुआ हादसा

भास्कर समाचार सेवा
गढ़ृमुक्तेश्वर।
गढ़ क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर के निकट सड़क के डिवाइडर के किनारे चल रहे अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे तेज रफ्तार से आए कई वाहनों ने उसको कुचल दिया। शव के कुचंलने से उसकी शिनाख्त करना पुलिस के लिए चुनौती हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंलवार रात 12 बजे एक व्यक्ति हाईवे के डिवाडर से लगकर चल रहा था। तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच हापुड़ की ओर से आए तेज रफ्तार वाहन उसके ऊंपर से गुजरते रहे। जिसके कारण उसके अवशेष काफी दूर तक बिखर गए। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने कोतवाली को सूचना देते हुए घटनाक्रम से अवगत कराया। जिसके चलते कुछ ही देर में एसआई विजय कुमार और मुबारक अली काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को लेकर वहां आ गए। जिन्होंने एंबुलेंस के साथ ही हाईवे कर्मियों को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस ने वाहनों का आवागमन रोकने के मकसद से अवरोधक लगाए गए। परंतु अंधेरा होने के कारण दो तेज रफ्तार वाहनों ने अवरोधक को भी तोड़ दिया और शव के करीब तक पहुंच गए ।इसे देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में ब्रजघाट की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे की साइड में वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया। इसके पश्चात एंबुलेंस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए सड़क पर पहले अज्ञात शव के अवशेषों को एकत्रित करते हुए सील कर लिया और अपने साथ ले गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मरे व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। क्योंकि शव बुरी तरह से बेकार हो चुका है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें