भाजपा नेता के भाई पर जानलेवा हमला,रिपोर्ट दर्ज


भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर। पालतू कुत्ते के भौंकने से नाराज युवक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर भाजपा नेता वसीम सैफी व उसके भाई पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पांच भाइयों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया ।
नूरपुर कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी वसीम सैफी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला सोशल मीडिया प्रमुख हैं। वसीम सैफी के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की रात उनका मूक वधिर भाई जुबेर अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए गया था, वापस आते समय उनका कुत्ता पड़ोस में रहने वाले भूरे एवं सद्दाम को देखकर भौंकने लगा ।
आरोप है कि इस बात से क्षुब्ध होकर दोनों ने जुबेर तथा कुत्ते को मारना शुरू कर दिया और शोर सुनकर जब वह अपने पिता के साथ जुबेर को बचाने पहुंचा तो हमलावरो के भाई शहजाद दिलशाद तथा नौशाद भी वहां आ गए और लाठी डंडों व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे तथा उसके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। चिकित्सक ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट