लखीमपुर : भीषण हादसे में जिम संचालक की दर्दनाक मौत

फाइल फोटो

लखीमपुर। खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमीर नगर कुंभी चीनी मिल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दलजीत सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सड़क हादसे में दलजीत सिंह की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही गाड़ी में बैठा एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

आपको बताते चलें कि लखीमपुर के बाजपेयी कॉलोनी निवासी शहर के प्रमुख जिम संचालक दलजीत सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र मंजीत सिंह अपने साथी थरबरनगंज निवासी सरताज के साथ रविवार की सुबह दिल्ली से लखीमपुर वापस लौट रहे थे, जिनकी कार में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के अगला हिस्सा बुरी तरह छति ग्रस्त हो गया, और कर में सवार दलजीत सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गाड़ी चला रहे लखीमपुर के थरबरन निवासी सरताज पुत्र चांद भी गंभीर रूप से घायल हो गया, दलजीत लखीमपुर शहर में संचालित प्रमुख जिम के संचालक थे। दलजीत सिंह की मौत की खबर के बाद पूरे लखीमपुर शहर में शोक की लहर दौड़ गई।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और गंभीर रूप से घायल सरताज को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।उसके बाद पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी अम्बर सिंह ने बताया कि दलजीत सिंह नामक युवक किसी काम से दिल्ली गया हुआ था, जिसे वापस लौटते समय कुंभी चीनी मिल के पास किसी अज्ञात बड़े वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दलजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनका ड्राइवर घायल हो गया है, लेकिन अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि कर के एयरबैग पूरी तरह से फट गए। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Back to top button