
भास्कर समाचार सेवा
बरेली। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के बैनर तले जारी बेमियादी आंदोलन 32 वें दिन भी जारी रहा ,करमचारियों में सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष व्याप्त है ,आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि वह 15 फरवरी को एक ज्ञापन जिलाधिकारी को देंगे जो मुख्यमंत्री को सम्बोधित होगा। 25 फरवरी को एक दिवसीय बरेली कालेज को पूर्ण बन्द करेंगे। बरेली कॉलेज को राज्य / केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने और अस्थाई करमचारियों को स्थायी करने की हमारी दोनों मांगे बहुत ही जायज हैं
, सचिव हरीश मौर्य ने कहा कि बरेली के जनप्रतिनिधियों को भी हमारी मांगों को सरकार तक जल्दी रखना चाहिए , करमचारियों ने नारा भी लगाया,जब हम नहीं ताला खोलेंगे ,कॉलेज में उल्लू बोलेंगे, आंदोलन का संचालन पूरण लाल मसीह ने किया , धरने पर रामु ,रामपाल, विनीत रोहिला ,गंगा सिंह यादव ,रविन्द्र सहारा, श्री राम , दयाशंकर , बलि अहमद, सावित्री देवी ,बच्ची देवी ,नीता कोहली , लाला राम , दिनेश कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।