दीपिका कल्चरल सोसायटी आफ इंडिया ने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े असहाय चालक व नागरिकों में बांटे कंबल


भास्कर ब्यूरो वाराणसी। कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए मंगलवार को संस्था दीपिका कल्चरल सोसायटी आफ इंडिया के द्वारा कभारत पर्यटन वाराणसी की पहल पर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े असहाय ई रिक्शा चालक/पैडल रिक्शा चालक व नागरिकों एवं उनके सहायकों को कंबल वितरण किया गया। देश के प्रसिद्ध शहनाई वादक पंडित मोहन लाल त्यागी, जिनकी कोरोना काल में मृत्यु हुई उन्हीं की स्मृति में संस्था दीपिका कल्चरल सोसायटी आफ इंडिया कम्बल वितरण का आयोजन कर रही है।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसन्ना ने अपने साथियों के साथ पहाड़ी धुन एवं राम की भजन प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम मिथलेश कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रदीप नारायण सिंह, सलाहकार पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार एवं सहायक निदेशक, भारत पर्यटन वाराणसी अमित कुमार गुप्ता एवं बुद्धिस्ट इनबाउंण्ड टूरिज्म फर्टिलिटी (बीआईटीएफ) के अध्यक्ष विक्रम सिंह, टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार एवम दीपिका सोसाइटी के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने चालको एवं नागरिकों को कंबल प्रदान कर किया। कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत अमित गुप्ता, सहायक निदेशक भारत पर्यटन वाराणसी, कार्यक्रम का संचालन जैनेंद्र राय एवं धन्यवाद ज्ञापन दीपिका कल्चरल सोसायटी आफ इंडिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने किया।

प्रथम चरण में 150 ई रिक्शा चालक/पैडल रिक्शा चालक एवं उनके सहायकों को कंबल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अभिषेक पाठक, अभिषेक सिंह, डॉ० अजय सिंह, अवनीश चंद्र पाठक, सुशील सिंह, संतोष सिंह, प्रदीप चैरसिया, सुभाष कपूर सहित काफी संख्या में पर्यटन उद्योग जगत से जुड़े लोग सम्मिलित हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन