हिरण की मौतों पर गरजे सपा अखिलेश, सरकार को तुरंत तेंदुआ पकड़ने पर जोर देना चाहिए

इटावा सफारी पार्क में जंगली तेंदुए के चहलकदमी से अधिकारी और कर्मचारियों की नींद हराम है। खूंखार तेंदुआ एक महीने में अब तक करीब 6 काले हिरणों का शिकार कर चुका है। सफारी प्रशासन इन मौतों को सामान्य बता रहा है, लेकिन सूत्रों की माने तो 12 से ज्यादा हिरणों का तेंदुए ने शिकार किया है।

वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मामले को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। अखिलेश ने लिखा- ‘इटावा सफारी में जंगल की तरफ से बफर जोन में घुस आए तेंदुए के कारण हिरणों की मौत को गंभीरता से लेकर, सरकार को तुरंत तेंदुआ पकड़ने की सार्थक योजना बनानी चाहिए। सफारी प्रशासन को मुस्तैदी के साथ हर संभव प्रयास कर, भविष्य में ऐसी घुसपैठ को नाकाम करने का पुख्ता इंजताम करना चाहिए।’

एक महीने से सफारी में तेंदुए ने मचाया आतंक

सफारी पार्क में जंगली मादा तेंदुए (leopard) के सफारी में घुस जाने के कारण बीते कई दिनों से शेड्यूल वन के जीव काले हिरण (Black buck) की मौत लगातार हो रही है। 3 सप्ताह पूर्व सीसीटीवी में कैद हुई मादा तेंदुए की एक तस्वीर ने सफारी प्रसाशन की नींद उड़ा दी है। जिसके बाद अधिकारी कर्मचारी दिन रात डियर, बीयर, एंटीलोप, ब्लैक बक सफारी में अपना डेरा जमाये है, लेकिन तेंदुआ अब तक किसी के हाथ नही लग सका।

सफरी के रेंजर विनीत सक्सेना के मुताबिक, तेंदुआ सफारी से बहार जा चुका है लेकिन अब बफर जोन में उसको पकड़ने के लिए पिजंडे, कैमरे लगा दिए गए है, जिस रास्ते से तेंदुए के सफारी में आने की संभावना जताई जा रही थी वहां अब लोहे की फेंसिंग का कार्य भी पूरा हो चुका है। लेकिन एहतियात के तौर पर रात में लगातार गस्त चल रही है।

तेंदुआ बीयर सफारी में करता है शिकार

इटावा के चंबल बीहड़ी इलाके में काफी तादात में तेंदुए पाए जाते है। जिसके चलते सफारी के आसपास के जंगलों से तेंदुआ यहां घुसकर सफारी के बीयर सफारी में शिकार करता है। क्योंकि एक सैंकड़ा के करीब हिरण दिन रात खुले में विचरण करते है जिससे कि तेंदुए या जंगली बिल्ली इन हिरणों को आसानी से शिकार करके अपना निवाला बना लेती है।

मुलायम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर तेंदुए की टिकी नजर

इटावा सफारी पार्क अखिलेश यादव की सरकार में तैयार करवाया गया था। और नेता जी मुलायम सिंह यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। जिसको लेकर अखिलेश यादव लगातार इस ओर ध्यान रखते है और सरकार को आड़े हाथ लेने का कोई मौका नही छोड़ते है। दो सप्ताह पूर्व मुलायम सिंह यादव सफारी तैयार होने के बार पहली बार वहां अचानक घूमने पहुंचे थे और सफारी पार्क की तारीफ की थी। आज अखिलेश यादव ने नेता जी का सफारी में घूमते हुए फोटो साझा करते हुए सरकार और सफारी प्रसाशन को सुरक्षा व्यवस्था के लिए सलाह दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें