रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना पर हो रहे लगातार हमलो को मद्दे नज़र रखते हुए बुधवार 14 अगस्त को एक बैठक बुलाई, NSA समेत सभी अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
जम्मू कश्मीर में आज कल आतंकी हमले बढ़ते दिख रहे हैं। जिसमे कई भारतीय जवान भी शहीद हो रहे हैं। इस बैठक में आतंकी हमलों से कैसे निपटा जाए इस समस्या का हल ढूंढा जायेगा। आतंकियों को काउंटर करने के लिए रणनीति भी इस मीटिंग में बनाई जा रही है। ये बैठक स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बुलाई गयी है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने की भी तैयारी हो रही है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को सामान्य करना भी बहुत जरूरी है।
इन दिनों आतंकवादी सेना के काफिलों को निशाना बना रहे हैं। पिछले महीने कई बार डोडा, राजौरी जैसे इलाकों में आतंकियों और सेना के जवानो के बीच मुठभेड़ हुई। जुलाई में कठुआ जिले में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर भी आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। इसी तरह से कश्मीर के बाकी हिस्सों में भी इन दिनों आतंकी एक्टिव हो गए हैं। ऐसे में सरकार अब इनसे निपटने का प्लान बना रही है। ताकि अब देश के और जवान शहीद न हों। देश की माँयें अब अपने बेटे न खोएँ।