दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ किया जमकर विरोध प्रदर्शन

आगामी निगम चुनाव से पूर्व दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज आम आदमी पार्टी की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दर्ज हो रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में नारेबाजी के बीच कहीं नई शराब नीति तो कहीं देश के टुकड़े करने के आरोपों पर चर्चा गरम हैं. ऐसी ही तस्वीरें दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से सामने आ रही हैं.

जहां एक तरफ निगम के चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर-ए-आगाज भी हो चुका है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन से शकरपुर मेट्रो स्टेशन तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर सीएम केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल के अलावा बीजेपी विधायक, बीजेपी पार्षद और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विरोध प्रदर्शन के दौरान आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा बहुभाषी देश होने के बावजूद अनेकता में एकता की बात करती है. अगर ऐसे देश को कोई टुकड़े करने की सोच भी रखता है तो उसे इसकी सजा मिलनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल का यह मंसूबा उजागर हो गया है. उनके ऊपर जांच बिठाने चाहिए. उन्हें इसकी सजा भी दी जानी चाहिए क्योंकि देश विरोधी मानसिकता वाले लोगों की जगह सलाखों के पीछे हैं. उन्होंने कहा कि जब आप एक संवैधानिक पद पर बैठे होते हैं, तो आपको कई लोग देखते हैं, आपसे चीजों को सीखने की कोशिश करते हैं और कई आपको अपने आदर्श मानकर आपकी तरह बनने की इच्छा रखते हैं. ऐसे में आप खुद देश को टुकड़े करने और एक स्वतंत्र राष्ट्र बनने के प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब देख रहे हैं तो आपके द्वारा देश के युवाओं को क्या संदेश दिया जा रहा है. यह साधन की मानसिकता वाले लोग सिर्फ देश के लिए नहीं बल्कि उन करोड़ों युवाओं के भविष्य के लिए खतरा है जो आगे देश के लिए कुछ करने का सपना देख रहे हैं. वहीं इस मौके पर भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तानी सोच के समर्थक है देश को तोड़ने वाली बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वहीं दिल्ली के ही पटपड़गंज से विपक्षी पार्टियों के विरोध स्वार बुलंद दिखे, जहां भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने इलाके में संजय झील के सामने खोले गए शराब के ठेके के विरोध में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में मयूर विहार जिला बीजेपी अध्यक्ष विनोद बछेती की पूर्व मेयर और पटपड़गंज वार्ड के निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह के अलावा स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर विनोद कुमार पछेती ने कहा कि कि दिल्ली सरकार का आबकारी नीति के तहत जगह-जगह शराब के ठेके को ले जा रहे हैं. अब तक चार हजार से ज्यादा शराब बेचने के लाइसेंस दिल्ली सरकार की तरफ से भटक जाते हैं, जिसका जगह-जगह लोग विरोध कर रहे हैं. रिहायशी इलाके स्कूल और धार्मिक स्थलों के पास भी शराब के यह ठेके खोले जा रहे हैं, ऐसे ठेकों को जल्द से जल्द बंद किया जाना चाहिए.

बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को नशे में झोंकना चाहती है, जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध कर रही है. भारतीय जनता पार्टी किसी भी हालत में शराब के ठेके खुलने नहीं देही. वहीं प्रदर्शन में शामिल महिला बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि संजय झील के सामने समसपुर गांव में रिहायशी कॉलोनियों के बीच शराब के ठेके खुले गए हैं. इस ठेके से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो जाएगा. खास करके महिला और बच्चों को काफी परेशानी होगी. यहां पहले भी ठेके थे जिसका सालों विरोध करने के बाद बंद किया गया था, लेकिन अब यहां एक बार फिर से ठेका खुलने जा रहा है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें