आईएनएक्स मीडिया डील मामले की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज सुनील राणा का भी हुआ तबादला
नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली की निचली अदालतों के 69 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादले की सूची में जो महत्वपूर्ण नाम है वो पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल जज सुनील राणा का। सुनील राणा ही पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया डील मामले की सुनवाई कर रहे हैं।
सुनील राणा का ट्रांसफर रोहिणी कोर्ट में एडिशनल सेशंस जज, इलेक्ट्रिसिटी के तौर पर की गई है। सुनील राणा की जगह कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज अनुराग सेन लेंगे। सुनील राणा के अलावा जिस महत्वपूर्ण जज का तबादला किया गया है, उसमें स्पेशल जज नरेश कुमार मल्होत्रा हैं। उनका तबादला पटियाला हाउस कोर्ट से कड़कड़डूमा कोर्ट कर दिया गया है। मल्होत्रा की जगह कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज लाल सिंह का तबादला किया गया है।