
भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर। नाबालिग किशोरी को चाकू से गोदकर उसे सरेराह क़त्ल करने वाला नाबालिग का गुनहगार दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बुलंदशहर से गिरफ्तार करने का दावा किया। न्यूज़ एजेंसी एनआई ने ट्विट करते हुए यह जानकारी अपने ट्विटर हेंडल से साझा की। वहीं, बुलंदशहर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी होने से इनकार किया। दिल्ली पुलिस की ओर से किये गए दावे में कहा गया कि नाबालिग के गुनहगार को दिल्ली पुलिस ने जनपद बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है, जबकि बुलन्दशहर एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के किसी भी थाने में दिल्ली पुलिस ने कोई आमद दर्ज नहीं कराई। हालांकि दिल्ली पुलिस की ओर से आरोपी साहिल की एक फोटो साझा की गई, जिसमें वह पुलिस हिरासत में दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि यह वही फ़ोटो बताया जा रहा है जो उसकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद का है।