रमजान में सफाई, बिजली-पानी की व्यवस्था की मांग

भाजपा नेता ने डीएम को लिखा पत्र, 23 मार्च से शुरू होंगे रमजान

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश कार्य समिति सदस्य काज़ी शादाब ने डीएम को पत्र लिखकर रमजान माह में सफाई, बिजली-पानी व पुलिस व्यवस्था कराए जाने की मांग की।

भाजपा नेता ने बताया, रमजान का मुबारक महीना 23 मार्च से शुरू हो रहा है और यह निश्चित रूप से मुसलमानों के लिए बहुत बड़ा त्यौहार है। रमज़ान के महीने में सभी मुसलमान इबादत करते हैं। रमजान के महीने में जनपद के समस्त शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मस्जिद परिसर के आस-पास साफ-सफाई व सहरी, इफ्तार के समय नियमित रूप से बिजली, पानी की आपूर्ति तथा मस्जिद के पास स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। बताया, रमजान के महीने में प्रत्येक रात्रि को तरावीह की नमाज अदा की जाती है, जिस कारण से मस्जिदों में काफी भीड़ रहती है। मस्जिदों के आस-पास पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए ताकि, कोई अप्रिय घटना घटित न हो तथा इफ्तार व सहरी के समय प्रशासन द्वारा सायरन बजाए जाने की व्यवस्था की जाए, इसके साथ ही प्रशासन द्वारा मुस्लिम इलाकों में खाने-पीने की दुकानों को रातभर खोलने की इजाजत दी जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें