
खटीमा। राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्थाई नियुक्ति देने एवं उचित वेतन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधन ज्ञापन नगरा तराई स्थित सीएम आवास पहुंचकर सीएम पत्नी गीता धामी को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि राज्य के समस्त जनपदों में राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों की स्थापना से वर्तमान तक विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा लगभग 100 से अधिक संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। ये संविदा शिक्षक पूर्व मनोयोग से पिछले 10-15 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संविदा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से कार्यरत शिक्षकों को स्थाई नियुक्ति देने, 14 सीएल देने सहित विभागीय सुविधाएं देने की मांग की है। सीएम की पत्नी गीता धामी ने संविदा शिक्षकों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को वह प्रमुखता से सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में दीपिका, अदिती वर्मा, पिंकी सिंह, पूजा भट्ट, ममता सोरारी, महेश चंद्र भट्ट, ललित मोहन जोशी, रत्नाकर पांडेय, कमला जोशी आदि थे।