डीजे पर अश्लील गाना बजाने की डिमांड, पूरी न होने पर फोड़ दी आंख

शादी समारोह में डीजे संचालक द्वारा अश्लील गाना न बजाने पर बारातियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिससे उसकी एक आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर माझा निवासी सुमित सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 13 मार्च की रात उसने ग्राम नारायनपुर मांझा के ही अवध नारायन सिंह पुत्री की शादी में डीजे एवं रोड लाइट की बुकिंग कर रखी थी।

बारात निकलने के समय वर पक्ष के मुन्ना सिंह व देव सिंह निवासी ग्राम किठावा थाना रो रौनाही फैजाबाद व दो, तीन अन्य अज्ञात लोग मिलकर डीजे पर अभद्र एवं अश्लील संगीत बजाने की बात करने लगे। जब उसने इनकार किया तो उत्तेजित होकर लात घूसे से मारते हुए उसे जमकर पीटा।

आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई। मारपीट के दौरान उसकी आंख में अधिक चोट आ गई जिसे करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से चिकित्सकों ने उसे गोंडा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गोंडा से आंख खराब होने का कारण बताकर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

जिसका इलाज चल रहा है। उसके आंख की रोशनी चली गई है। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुमित सिंह की तहरीर पर दो नामजद व 4 अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा 326 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र कराई जाएगी।