इटावा कोटा एक्सप्रेस को मैनपुरी तक चलाने की मांग

भास्कर समाचार
मैनपुरी।
छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ता ने इटावा कोटा एक्सप्रेस ट्रेन को मैनपुरी तक चनाए जाने की मांग करते हुए जनपद की सांसद और रेलमंत्री को पत्र भेजा है।
अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया ने बताया कि युवा छात्र छात्राओं ने उनके माध्यम से रजिस्टर्ड डाक और ईमेल से माध्यम से सांसद डिंपल यादव और रेलमंत्री को शिकायत भेजी है कि मैनपुरी जनपद में प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्र छात्राएं आगरा और कानपुर जाते हैं लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं, इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा का विशेष स्थान है, यहां जाने के लिए उन्हें इटावा एवं आगरा से ट्रेन पकड़नी पड़ती है, भाजपा से इटावा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया के विशेष प्रयास से इटावा कोटा एक्सप्रेस का संचालन शुरू कराया गया, ट्रेन इटावा से कोटा के लिए शाम को 5 बजे प्रस्थान करती है, जो 8.30 बजे ग्वालियर पहुंचती है, जबकि उपरोक्त 45 मिनट लगभग शनिचरा रेलवे स्टेशन पर जाती है, आती तो 1.30 बजे आ जाती है, जबकि मैनपुरी इटावा की दूरी मात्र 55 किलोमीटर है, अधिवक्ता ने बताया कि छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा जाने के लिए इटावा कोटा एक्सप्रेस मैनपुरी तक आने के लिए मैनपुरी सांसद एवं रेल मंत्रालय तथा रेल मंत्री से मांग की है कि इटावा कोटा एक्सप्रेस ट्रेन को मैनपुरी तक चलाया जाएं, इससे ट्रेन के संचालन से हजारो छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार से उजाले की तरफ आ जाएगा। छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए ही उन्होने सांसद और रेलमंत्री को पत्र लिखा है। अगर मैनपुरी में ट्रेन का संचालन शुरू होता है तो जनपद के छात्र और छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोटा पहुंच सकेंगे।

सांसद नहीं सुन रहीं जनता की समस्याएं
आरोप हैं कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन होने पर हुए उपचुनाव में मैनपुरी की जनता ने डिंपल यादव को भारी मतों से जिताकर संसद भेजा, लेकिन लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद के द्वारा जनता की समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है। इतना ही नहीं कोई प्रतिनिधि भी उनके कार्यालय पर मौजूद नहीं रहता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें