मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर मांगी तीन लाख की रंगदारी , पुलिस को दी गई तहरीर


भास्कर समाचार सेवा।
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री का ओएसडी बताने वाले व्यक्ति ने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को सड़क निर्माण से रोकते हुए उससे तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगी है । खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी कहने वाले व्यक्ति ने कहा पहले तीन लाख रुपए दो, तब यहां सड़क बनाना। मना करने पर ठेकेदार को मारपीट कर घायल कर दिया । इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी सोनकपुर पीड़ित घायल पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और ठेकेदार को चलता कर दिया गया। रंगदारी का यह मामला सोनकपुर थाना क्षेत्र का है। मझोला थाना अंतर्गत दानशाह की मिलक निवासी लखपत सिंह ठेकेदारी का काम करता है और उनके पास गांव नवैनी उदईयां में पीडब्लूडी से उसे सीसी रोड बनाने का टेंडर मिला है। 26 जुलाई की दोपहर पौने एक बजे का है। लखपत सिंह का कहना है अनुज पुत्र दिनेश, प्रदूम पुत्र सुशील, दिनेश पुत्र शंभू दयाल शोभित पुत्र दुष्यंत आए और गालियां देते हुए बोले सड़क का काम रोक, तू मुझे जानता नहीं हैं। जानकारी होने से मना करने पर खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताया।
बकौल लखपत सिंह के, तीन लाख रुपए की मांग की और कहा कि तभी सड़क बनेगी। मना करने पर गलियां दी और लाठी डंडों से पीटा। साथ ही धमकी दी कि अगर सड़क बनाई तो जान से मार दिया जाएगा। रिपोर्ट दर्ज ना होने पर पीड़ित ठेकेदार मीडिया के पास पहुँचा और आला अधिकारियों तक यह मामला पहुच जाए इसके लिए मीडिया कर्मियों को प्रथना पत्र दिया और अपनी आप बीती सुनाई ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें