पुलिस की दबिश के खिलाफ आईजी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। शोषित क्रांति दल के कार्यालय पर पुलिस द्वारा दी गई दबिश के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने महानगर प्रभारी वरुण कुमार के नेतृत्व में आईजी ऑफिस पर प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह पार्क में एकत्र हुए और धरने पर बैठ गए। उसके बाद सभी कार्यकर्ता वरुण कुमार के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह पार्क से जुलूस की शक्ल में आईजी ऑफिस पहुंचे, जहां पर आईजी मौजूद नहीं थे, उनकी अनुपस्थिति में आईजी के अधीनस्थ को ज्ञापन सौंपा। कहा, शोषित क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत के शर्मा नगर स्थित आवास/कार्यलय पर गुरुवार सुबह पुलिस ने दबिश दी थी। पूरे घर में सर्च अभियान चलाया। सुबह से लेकर शाम तक पुलिस ने अध्यक्ष के आवास की घेराबंदी किए रखी, साथ में अध्यक्ष को हिरासत में रखा। इटायरा निवासी वरिष्ठ कार्यकर्ता धर्मवीर जाटव को पुलिस ने करीब 26 घंटे हिरासत में रखा। ज्ञापन में मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो। प्रदर्शन में अजय गौतम, विक्रम, राजन, धर्मवीर जाटव, परविंदर, भारती, उमेश प्रजापति, नीरज पावती, रविंद्र प्रेमी, कालू आदि मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें