गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति की अगुवाई में एसएसपी मिले हिंदू संगठन के पदाधिकारी
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को हिन्दू संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिला। थाना गंगानगर क्षेत्र में निरंतर हो रही गायों की चोरी और पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ना करने का विरोध दिया। गौ रक्षा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान के नेतृत्व में सभी संगठन कमिश्नरी पार्क में इकट्ठा हुए और एसएसपी ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। नितिन बालियान का कहना है, विगत 17 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाय चुरा ली गयी थी, जिसकी तहरीर थाना गंगानगर में दी गयी थी, किन्तु डेढ़ माह बाद भी पुलिस ने ना कोई जांच की और ना ही मुकदमा दर्ज किया। बताया, चोरी हुई चार गाय रजपुरा स्थित हरेंद्र नामक युवक की डेरी में बंधी मिली। थाना गंगानगर को सूचना दी और पुलिस की मौजूदगी में चारों गायों की बरामदगी कराई गई, किन्तु आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस संबंध में गौरक्षक संगठनों ने संयुक्त रूप से एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। मांग की कि जल्द से जल्द पीड़ितों को न्याय मिले। जिनकी गायें चोरी हुई है, पुलिस बरामद करें।
प्रदर्शन में ये पदाधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान गुरु गौरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील वर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, अंतराष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, महेंद्र त्यागी, रविन्द्र ध्यानी, दुर्गा वाहिनी से पायल गर्ग, अखिल भारतीय वीर दल से ममता सिरोही, गौ रक्षा सेवा समिति से प्रतीक कपूर, प्रभात पंडित, गोलू प्रधान, ऋषभ पराशर, कुलदीप कुमार, विवेक चौधरी, लोकेश सिंह, विकास चौधरी, फिरोज़ शाह इत्यादि लोग मौजूद रहें।