किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू टिकैत के गुलदार मुक्त बिजनौर आंदोलन के अंतर्गत कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन प्रारंभ

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भाकियू टिकैत का किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ।भाकियू टिकैत के पदाधिकारि गन्ना समिति बिजनौर में इक्कठे होने के बाद जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और गुलदार मुक्त बिजनौर आंदोलन चलाने के लिए कलेक्ट्रेट में अनिश्चित कालीन पंचायत महेंद्र सिंह प्रधान की अध्यक्षता में शुरू कर दी। पंचायत का संचालन पूर्व जिला महासचिव विजय पहलवान ने किया। पंचायत में मण्डल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, अनिल बालियान, सोमपाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाठ, नरदेव सिंह, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री होशियार सिंह, पश्चिमी यूपी सचिव दिनेश कुमार, प्रांतीय नेता अजय वालियांन उर्फ गुड्डू, पूर्व जिला महासचिव नरदेव सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कोतवाली बलजीत सिंह, डॉक्टर विजय चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, विनीत कुमार, विपिन कुमार, राहुल चौधरी, अतुल कुमार, अंकुर चौधरी, अंकित चौधरी, शिवानु चौधरी, रोहित राणा, मुनेंद्र सिंह, जय सिंह, डालचंद प्रधान, मुकेश कुमार, धर्मवीर सिंह चौहान, सोनू विर्क, आदि ने सक्षम अधिकारी द्वारा गुलदार के हमले न होने और जनपद बिजनौर को गुलदार मुक्त करने की गारंटी न लेने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की। भाकियू के गुलदार मुक्त बिजनौर आंदोलन के तहत अनिश्चित कालीन आंदोलन की प्रमुख मांगे। बिजनौर के किसानों के कृषि योग्य कृषि भूमि क्षेत्र को गुलदार मुक्त कराकर सभी गुलदारों को वन्य क्षेत्र में संरक्षित कर गुलदार मुक्त बिजनौर घोषित किया जाए। जनपद बिजनौर में घूम रहे सभी आवारा जानवरो को पकड़ कर सरकार की गौशाला में भिजवाया जाएं । बिलाई चीनी मिल का बकाया समस्त गन्ना भुगतान का एक मुश्त बकाया भुगतान कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 7 वर्ष पूर्ण की घोषणा के अनुरूप नजीबाबाद चीनी मिल की विस्तारीकरण की कार्यवाही तत्काल शुरू हो। गांव गांव केंद्र सरकार की जल योजना के तहत तोड़ी गई सभी गांवो की सड़को की एक साथ तुरंत मरम्मत कराई जाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन