बारिश से फसलों में हुए नुकसान को लेकर उप जिलाधिकारी ने लिया जायजा

भास्कर समाचार सेवा

छाता: तहसील क्षेत्र में रात्रि में आई बारिश को लेकर उप जिलाधिकारी छाता ने तहसील के गांवों में जाकर गेहूं व सरसों की फसलों का जायजा लिया आकलन किया कितने पर्सेंट तहसील छाता में किसानों का कितना नुकसान हुआ है जिसको लेकर सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी

उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि आज रात्रि में छाता तहसील के पैगाम नगरिया विशंभरा फालैन हुसैनी जटवारी भीमनगर छाता लाडपुर रानहेरा आदि गाँवो में अधिक बारिश और ओलावृष्टि हो जाने की वजह से गेहूं व सरसों की फसल में नुकसान हो गया जिसको लेकर आज तहसील के गांवों में दौरा किया गया फसलों में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी उसी के आधार पर बीमा कंपनियों द्वारा मुआवजा दिया जाएगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें