उप जिला अधिकारी ने किया मंडी परिषद कैसरगंज का निरीक्षण

साफ सफाई के लिए दिया निर्देश

कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज मुख्यालय लखनऊ बहराइच राजमार्ग स्थित नवीन कृषि मंडी का निरीक्षण उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल की अगुवाई में पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज थाना प्रभारी कैसरगंज के साथ नवीन कृषि मंडी कैसरगंज में मतगणना स्थल बनाए जाने पर मंडी परिसर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पंचायत तेज नारायण राव को निर्देशित किया .

नवीन कृषि मंडी में बने मतगणना स्थल की साफ सफाई कराने के लिए सफाई कर्मचारियों को लगाकर कराये इस दौरान मंडी परिसर में बने गोदामों का भी निरीक्षण किया और पोलिंग स्टेशन होने के कारण मंडी परिसर के अंदर कमरों की व्यवस्था का जायजा लिया मंडी परिसरमें बने गोदामों का निरीक्षण किया और इसी नवीन कृषि मंडी स्थल से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी रवानगी भी इसी मंडी परिसर से पार्टियां रवानगी की जाएंगी और पुनः यही पार्टियों द्वारा बस्ते जमा कराए जाएंगे इस मौके पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार सी़ओ कैसरगंज थाना अध्यक्ष कैसरगंज संजय कुमार गुप्ता सहायक विकास अधिकारी तेज नारायण राव ए डीओ ए जी प्रेम शंकर शाश्वत तथा राजस्व निरीक्षक मानिक राम वर्मा सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह आनंद कुमार मोरिया हसीब अहमद मोहम्मद हाशिम राजू बाल्मीकि सुरेंद्र कुमार मौर्या सुधीर कुमार राजकरण नियाज अहमद सुरेंद्र कुमार राम कुमार सरोज जय प्रकाश रावसहित समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे l