
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद कोरोना वायरस से मुकाबले में अग्रिम पंक्ति में खड़े डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और सफाईकर्मियों के सम्मान में रविवार को भारतीय वायु सेना ने आसमान से फूल बरसाया है।
कोलकाता के चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट और अलीपुर स्थित सेना के कमांड हॉस्पिटल पर यह फूल बरसाए गए हैं। इस दौरान डॉक्टर नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी प्रोटेक्टिव सूट में अस्पतालों के बाहर खड़े थे जिन्होंने सेना के विमानों से फूल बरसने पर जमकर तालियां बजाई और झूमे भी। पुलिसकर्मी भी आसपास खड़े थे।
मिलिट्री सूत्रों ने बताया कि शनिवार को ममता सरकार से कोलकाता के दोनों अस्पतालों पर फूल बरसाने के लिए अनुमति का आवेदन किया गया था लेकिन राज्य सरकार ने अनुमति नहीं दी थी। बावजूद इसके देशव्यापी कार्यक्रम के तहत कोलकाता के अस्पतालों में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में गेंदा के फूल की पंखुड़ियां बरसाई गई हैं।
कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताने के लिए ईस्टर्न एयर कमांड के एयरक्राफ्ट राजधानी कोलकाता के आसमान में रविवार सुबह 10:15 बजे के करीब उड़ान भरने लगे थे जिसे देखने के लिए पूरे महानगर में लोग छतों पर खड़े थे। वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए हैं। हालांकि रक्षा मंत्रालय की ओर से पहले बताया गया था कि आसमान से फूलों की यह बारिश कोलकाता के सबसे बड़े संक्रामक रोग के राजकीय अस्पताल बेलियाघाटा स्थित ‘आइडी अस्पताल’ पर होगी।
शनिवार देर शाम रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता हुड्डा ने बताया था कि कार्यक्रम में थोड़ा परिवर्तन किया गया है और अब कोलकाता के इन दोनों अस्पतालों के पर फूलों की बारिश की गई। संभवत बंगाल सरकार ने बेलियाघाटा आईडी अस्पताल पर फूल बरसाने की अनुमति नहीं दी थी शायद इसीलिए कार्यक्रम में बदलाव किया गया।