जनता के सहयोग से हो रहा नगर का विकास: हरिप्रताप

  • अटल नगर वार्ड के लोगों ने अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष व न्यायाधीश का किया अभिनंदन

प्रतापगढ़। रविवार को नगर के रामजीपुरम विकास समिति की तरफ से नगर पालिकाध्यक्षा प्रेमलता सिंह, पूर्व अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह तथा अमेठी के न्यायाधीश केपी सिंह, रिटायर्ड सूचनाधिकारी आरबी सिंह का नागरिक अभिनंदन व स्वागत किया गया तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा अटल नगर वार्ड की समस्याओं को पत्र देकर अवगत कराया गया जिसे अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मुदित सिंह व प्रशांत सिंह ने समस्याओं को दूर कराने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह ने कहा कि नागरिकों के सहयोग व समर्थन के बूते ही इस नगर को विकसित करने में काफी हद तक सफलता मिली है। नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से नगर पालिका के कर्मचारी कड़ी मेहनत से लाकडाउन के दौरान अपने काम के प्रति डटे रहे और जितनी भी समस्याएं आती हैं, उसको प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शहर में सड़कें, पार्क, प्रकाश व्यवस्था बहुत अच्छी है। केवल नागरिकों को शुद्ध पेयजल में कभी कहीं-कहीं शिकायत मिलती है जिसे भी नगर पालिका द्वारा दूर करने का आश्वासन मिला है।

मलिन बस्ती में नगर पालिका ने की कूड़ा निस्तारण पर चर्चा
प्रतापगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद बेला द्वारा शहर की मलिन बस्ती पड़ाव वार्ड में जहां 30 कर्मचारियों को लगाकर नाले-नालियों की साफ-सफाई की गई, वहीं एक गोष्ठी आयोजित कर कूड़ा निस्तारण के लिये दिशा निर्देश जारी किया, प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करने व डोर टू डोर एकत्र करने वालों का सहयोग करने की अपील की गई। इस बारे में नगर पालिका के सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में डालना चाहिये तथा कूडे़ की होम कम्पोजिंग द्वारा इसका खाद के रुप में उपयोग किया जा सकता है।

यह कार्यक्रम नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह व अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह के निर्देशन में रविवार को किया गया जिसमें सफाई प्रभारी प्रशांत सिंह ने भी मलिन बस्ती में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने की बात कही। गोष्ठी में राहुल सिंह, सफाई नायक चंदन व सालिक भी मौजूद रहे।