
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।श्री खाटू श्याम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से श्री खाटू श्याम के भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
आज चौथे और श्री लगातार पूर्व की भांति श्री खाटू श्याम के भजनों का आयोजन किया गया।
भजनों के कार्यक्रम के समापन के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर चतुर्थ भंडारे का आयोजन आदर्श नगर निकट छोटा बिजलीघर पर किया गया। जिसमें वेलफेयर सोसाइटी सदस्यों ने बाबा का गुणगान भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं के साथ मिलकर किया। सभी भक्तों ने भंडारे का प्रसाद बाबा की इच्छा तक ग्रहण किया। सभी बाबा श्याम के भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया। सोसाइटी के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि सोसायटी की ओर से हर माह बाबा श्याम के दरबार में एक बस आदर्श नगर बिजली घर से जाती है जिसमें सभी श्याम प्रेमी बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा सकते हैं। वही महासचिव अवधेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही बाबा श्याम के आशीर्वाद से सोसायटी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। वही सोसायटी के सदस्यों ने भी एकमत होकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने की सहमति प्रदान की। बाबा श्याम के दीवानों में सोसाइटी के सुभाष उर्फ रिंकू, सतीश कुमार, अक्षय कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार, पारस चौधरी, कपिल कुमार, गौरव कुमार, संदीप खन्ना, हिमांशु गुप्ता ,अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।