बाबा खाटू श्याम भजन संध्या कार्यक्रम में जमकर झूमे श्रद्धालु

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। नगर के गांधी मंडी में आयोजित किए गए खाटू श्याम भजन संध्या कार्यक्रम में जमकर श्रद्धालु झूमते रहे। वहीं तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंजता रहा। इस बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे फिरोजाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं सिरसागंज पालिका चेयरमैन ने आरती उतारती हुए पूजा अर्चना की।
नगर सिरसागंज में गांधी मंडी स्थित रामलीला ग्राउंड में मंगलवार की रात्रि को श्याम सेवा समिति एवं श्याम प्रेमी भक्तजनों द्वारा आयोजित किए गए बाबा खाटू श्याम भजन संध्या कार्यक्रम में भक्ति में डूबकर झूमते रहे श्रद्धालु। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे फिरोजाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह एवं सिरसागंज पालिका चेयरमैन सोनी शिवहरे द्वारा किए गए खाटू श्याम की आरती पूजन के साथ भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए गायक कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज में श्याम के भजनों को सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। श्याम वंदना से शुभारंभ हुए कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर पंडाल को तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज ने को मजबूर कर दिया वही कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया दूर तक चले कार्यक्रम में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा आगरा से आईं प्रीती शर्मा, दीक्षा शर्मा आदि गायक कलाकारों की मनमोहक गायकी का भरपूर आनंद लिया गया। इस अवसर पर शिवेन्द्र विक्रम, हरेन्द्र सिंह सोनी प्रधान, नितिन सिंह, कुशल सिंह सिकरवार, पंडित सीताराम शर्मा, श्याम भारद्वाज, श्याम सेवा समिति के मोहन शिवहरे, आशीष पोरवाल, श्याम गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, बल्लू सिंधी आदि सहित काफी संख्या में श्याम प्रेमी भक्तजन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन