धनगर समाज ने जिला प्रभारी मंत्री को राज्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। धनगर महासभा द्वारा धनगर अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र सभी धनगर जाति के व्यक्तियों को जारी कराए जाने के लिए अजीत पाल राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह धनगर एडवोकेट के नेतृत्व में जिला प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान भंवर सिंह धनगर एडवोकेट ने कहा कि 24 जनवरी 2019 को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संपूर्ण प्रदेश के जिलाधिकारियों को धनगर अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए स्पष्ट आदेश कर दिया है। फिर भी तहसीलों में जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी और तहसीलदार सूबे के मुखिया के शासनादेशों की अवमानना कर रहे हैं। धनगर जाति के आवेदन प्रमाण पत्र अन्य जाति बताकर निरस्त कर देते हैं, जिससे धनगर समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। धनगर समाज ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं के ज्ञापन देने की तिथि के 10 दिन के अंदर धनगर अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए तो धनगर समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में भंवर सिंह धनगर एडवोकेट, लखपत सिंह धनगर, अवनीश धनगर, धर्मेंद्र धनगर, वीरभान एडवोकेट, पंकज धनगर, महेंद्र प्रताप धनगर, अजय धनगर, दिनेश कुमार धनगर एडवोकेट, फौरन सिंह धनगर, उपेंद्र एडवोकेट, अनिल प्रताप सिंह धनगर एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें