
मेडिकल कॉलेज में छात्र की फांसी लगने से हुई मौत मामले में न्याय की गुहार
रामदास मानव ने दी मीडिया को विस्तृत जानकारी
भास्कर समाचार सेवा
फ़िरोज़ाबाद-सुभाष तिराहा पर मेडिकल कॉलेज में छात्र की फांसी लगने से हुई मौत मामले में आठवें दिन तक धरना जारी है आज यह धरना भूख हड़ताल में बदल गया है। आरोप है सर्दी से बचाने को लगाया गया टैंट भी हटवा दिया गया।
धरने पर सहयोगियों में बैठे रामदास मानव ने बताया कि आठ दिन हो गए धरने को हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है दो साथी आज भूख हड़ताल पर बैठ गए बाक़ी बीती रात सर्दी से बचाव को लगाया गया टैंट भी हटवा दिया गया अब प्रशासन चाहता है धरने ओर एक आदि मर ही जाए तो यही सही अब यह धरना अंतिम सांस तक जारी रहेगा। फिलहाल सभी का मेडिकल चेकअप कराया गया है।