
भास्कर समाचार सेवा
आगरा।जनपद की समस्त आशाएं कार्यकत्रियों ने प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने और अन्य मांगों के विरोध में 20 जनवरी से उत्तर प्रदेश आशा बहू संघ आगरा के बैनर तले प्रत्येक सीएचसी, यूपीएचसी पर धरना दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश आशा बहू संघ की जिला अध्यक्ष पप्पी धनगर के आह्वान पर बीते नौ दिनों से सीएचसी, यूपीएचसी पर यह धरना चल रहा है। इसके बाद भी अधिकारियों के कान पर जू नहीं रेंगा है ,और कोई भी किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला है । जिससे सभी आशाएं आक्रोशित है । अपनी मांग को लेकर रविवार को मुक्ति धाम आश्रम एकता पुलिस चौकी के पास राजपुर चुंगी, शमशाबाद रोड पर संघ को बैठक हुई ।
जिसमें यह निर्णय लिया गया कि तीन दिन के अंदर उनकी मांगे नहीं मानी गई । पिछले एक वर्ष से रुकी हुई प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई तो अधिकारियों के खिलाफ मुक्ति धाम आश्रम पुलिस चौकी एकता से नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया जायेगा । कार्यकत्रिया महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य के कैंप कार्यालय बालूगंज आगरा जाने के लिए बाध्य होगी । क्योंकि मंत्री के पास महिला कल्याण का विभाग है l बैठक यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक समस्याओं के समाधान नहीं हो जाता तब तक जिले की समस्त आशाएं मंत्री के कैंप कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी रहेगी l बैठक में आज संघ के सभी जिले व ब्लॉकों के पदाधिकारी एवं समस्त आशाएं मौजूद रही l