चैकिंग के दौरान बाइक छुड़ाने की सिफारिस में पहुंची डायल – 112

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। बृहस्पतिवार को नगर क्षेत्र के मेरठ तिराहे के पास यातायात पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान रोकी गयी एक मोटरसाइकल को छुड़ाने की सिफारिक करने के लिए डायल -112 नंबर की गाड़ी पहुंच गयी। डायल -112 नंबर पर तैनात दो पुलिसकर्मी ने बाइक छुड़ाने की सिफारिस करनी शुरू कर दी।
बता दें कि यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग आभियान के तहत गुरुवार को भी यातायात पुलिस द्वारा मेरठ तिराहे के पास चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सबइंस्पैक्टर अमीर अहमद वाहन चालकों की चैकिंग में जुटे हुए थे। इस दौरान एक बाइक को रोक लिया और उससे मोटरसाइकल के कागज मांगे गए तो उसने कागज तो दिखाएं नही बल्कि रोब दिखाते हुए डायल -112 गाड़ी पर तैनात अपने रिश्तेदार को फ़ोन घुमा दिया। यहां यह कहावत चरितार्थ होती हैं दिखाई दी की जिसका बाप दरोगा उसे किस का डर, युवक के फ़ोन घूमने की देर थी की डायल -112 नंबर गाड़ी पर तैनात दो सिपाही बाइक को छुड़ाने के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गए और यातायत सबइंस्पैक्टर अमीर अहमद से चालान न काटने की सिफारिक लगानी शुरू कर दी। मामला देखते हुए इस दौरान लोगों की भीड़ जमा होने लगी थी। इस दौरान मामले को देखते हुए भीड़ में से किसी ने फोटो खींच लिया। यातायात पुलिस में तैनात सबइंस्पैक्टर अमीर अहमद ने सिफारिस को नहीं माना और युवक का चालान कर दिया। जिसके बाद डायल -112 नंबर गाड़ी पर तैनात दोनों पुलिसकर्मी वापस लौट गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट