फर्जी भाजपा विधायक को डिबाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

डिबाई।सीआरपीएफ का बर्खास्त सिपाही भूपेंद्र सिंह जो सीआरपीएफ का फर्जी डिप्टी कमांडेंट बनकर बेरोजगार युवकों से नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए ठगने की घटना करता था उसे थाना डिबाई पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था आज उसके साथी संजय ओझा पुत्र विनोद कुमार ओझा निवासी जहांगीराबाद को डिबाई थाना प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह ने संजय ओझा पुत्र विनोद ओझा निवासी जहांगीराबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बताया गया है संजय ओझा भूपेंद्र सिंह के साथ मिलकर भोले वाले लोगों से नौकरी के नाम पर रुपए ठगने का काम करता था इसके अतिरिक्त संजय ओझा ने जनपद बदायूं की विधानसभा बिल्सी से अपने आप को बीजेपी का विधायक बताकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को फोन करके उनके क्षेत्र से संबंधित प्रकरण में दबाब बनाने का प्रयास किया करता था। संजय ओझा कई प्रकरणों में जिलाधिकारी अलीगढ़, एसएसपी अलीगढ़, एसपी सिटी मथुरा, प्रभारी निरीक्षक खुर्जा, प्रभारी निरीक्षक रामघाट, थाना प्रभारी सिविल लाइंस अलीगढ़, गृह सचिव उत्तर प्रदेश, डीजीपी उत्तर प्रदेश, एडीजी प्रयागराज, व अन्य कई अधिकारियों को फर्जी विधायक बनकर अपने फोन के द्वारा बात की गई है गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा अन्य लोगों से ठगी करने के संबंध में जांच की जा रही है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले