हादसा नहीं एक्ट्रेस श्रीदेवी का हुआ था मर्डर? IPS अफसर ने किया ये दावा

एक्सिडेंट नहीं श्रीदेवी का हुआ था मर्डर? हैरान करने वाले हैं IPS अफसर के दावे

साल 2018 में 24 फरवरी को एक हादसे में दुनिया को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत पर अब भी कई थ्योरीज सामने आ रही हैं. जिसके सहारे केरल के डीजीपी ऋषिराज सिंह भी इन दिनो सुर्खियों में आ गए हैं. बता दे केरल के डीजीपी ने यह दावा किया है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या है। शुक्रवार को यह खबर तेज़ी से इंटरनेट पर छाई हुई थी।

डीजीपी ऋषिराज सिंह ने केरल के एक न्यूजपेपर में कॉलम लिखा है. एक्ट्रेस “श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से नहीं हुई थी, बल्कि उनका मर्डर किया गया था.” उन्होंने ये दावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट और उनके करीबी दोस्त डॉ. उमादथन के हवाले से किया है. उन्होंने इस मामले में आगे कहा की मैंने इस मामले में डॉक्टर उमादथन ने अपनी बात रखी थी और कहा था- “कोई कितने भी नशे में हो इंसान एक फीट पानी में नहीं डूब सकता. वह तभी डूबेगा जब कोई उसके दोनों पैरों को पकड़ेगा और उसके सिर को पानी में डुबोएगा.”

एक्सीडेंट नहीं श्रीदेवी का हुआ था मर्डर? IPS की बात पर यूं भड़क गए बोनी कपूर

श्रीदेवी की हत्या की बात सुनकर पति  बोनी कपूर  भड़क गए हैं। उन्होंने इस मसले पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने कहा की मैं इन फालतू की कहानियों पर रिएक्ट करना नहीं चाहता हूं। इस पर रिएक्ट करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि इस तरह की कहानियां आती रहती हैं। यह किसी व्यक्ति की इमेजिनेशन है। इन कहानियों पर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसी कहानियां आती ही रहेंगी. ये किसी इंसान की इमैजिनेशन है और इससे ज्यादा कुछ नहीं है।

जानकारी के लिए बताते चले डीजीपी ऋषिराज सिंह  अपने जिस दोस्त की बात कर रहे हैं उनका निधन हो चुका है। पिछले बुधवार को ही उनकी मौत हो गई। वो 73 साल के थे और केरल के अस्पताल में भर्ती थे। वह केरल सरकार के सबसे भरोसेमंद केस सुलझाने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट थे।  बता दें, पिछले साल 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी की मौत हुई थी। उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई थी। कहा जा रहा था कि श्रीदेवी नशे में थीं। श्रीदेवी दुबई में मोहित मारवाह की शादी में गई थीं।