दहेज में नहीं मिले एक करोड़ तो पत्नी को मार डाला

-मृतका के पिता पहुंचे एसएसपी कार्यालय, कब्र से शव निकालकर पीएम कराने की मांग

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। विदेशी महिला से अवैध संबंध और दहेज में एक करोड़ की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई। एसएसपी कार्यालय पर मृतका के पिता ने रो-रोकर अपनी पुत्री के लिए इंसाफ मांगा। ज्ञापन देकर कहा, इस मामले की निष्पक्ष जांच हो, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए।

थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के समर गार्डन निवासी शफीकुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन ने बताया, 11 साल पहले उसने अपनी पुत्री नसरीन का निकाह हुमायुंनगर निवासी आमिर पुत्र जान मोहम्मद के साथ किया था। शादी में उसने 35 लाख रुपये का खर्च किया था, लेकिन ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। आए दिन दहेज का ताना देकर उत्पीड़न किया जाता था, जिसकी शिकायत नसरीन ने अपनी मां रईसा से की थी। ये भी बताया था कि आमिर का एक विदेशी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसी से शादी की तैयारी की जा रही थी और नसरीन को ट्रिपल तलाक की धमकी मिल रही थी। नसरीन दो बच्चों की मां थी, जिस कारण वह ससुराल में परेशानी का सामना कर रही थी।

घर पहुंचे तो मृत थी नसरीन
शफीकुद्दीन ने रोते हुए बताया, गत 29 नवंबर को आमिर का फोन आया, बताया नसरीन बीमार है और पलंग से उठ नहीं रही। जब वे उसकी ससुराल पहुंचे तो वह मृत अवस्था में थी। उसकी मौत कैसे हो गई, इस बारे में ससुराल वाले कुछ नहीं बता पाए। रिश्तेदारों के कहे में आकर नसरीन के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था।

विदेशी महिला से अवैध संबंध का आरोप
शफीकुद्दीन ने बताया, अब वे अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहते है। क्योंकि विदेशी महिला से अवैध संबंध के कारण घर में गृह चल रहा था। जिसका विरोध नसरीन करती थी। आमिर विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। विदेश जाने के लिए एक करोड़ की मांग की जा रही थी, इन रुपयों को देने की उनकी हैसियत नहीं है, वे रुपये नहीं दे पाए। रुपये नहीं मिले तो आमिर ने अपने परिजनों संग मिलकर नसरीन की हत्या कर दी। ज्ञापन में मांग की गई कि कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए।

ये कहना है सीओ कोतवाली का
इस संबंध में सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है, शिकायत मिली है। एक रिपोर्ट बनाकर डीएम व एसएसपी को भेजी जाएगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।