तहसील परिसर में मूत्रालय में पसरी है गंदगीचिराग तले अंधेरा की कहावत हो रही है चरितार्थ


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
दिन भर में हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होने के बावजूद तहसील परिसर स्थित मूूत्रालय का कोई पुरसा हाल नहीं है। गंदगी की वजह से मूत्रालय से दुर्गंध उठती रहती है।
तहसील परिसर में समस्त प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय के साथ-साथ विनियमित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर कार्यालय तथा कम्प्यूटर कक्ष के समीप बने मूत्रालय में गंदगी पसरी हुयी है। जिसके चलते वहां दुर्गंध उठती रहती है। तहसील परिसर में मौजूद विभिन्न कार्यालयों में अपने काम कराने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन रहता है। उक्त मूत्रालय के समीप में स्थित कम्प्यूटर कक्ष से दिन भर विभिन्न गांवों से आने वाले किसान खसरा खतौनी निकलवाने तथा अन्य नागरिक विभिन्न प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पहुंचते हैं। इसके बावजूद जनसुविधा बेहतर न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने उक्त मूत्रालय की मरम्मत कराए जाने तथा यहां साफ-सफाई की उचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है। इस बात को देखते हुए लगता है कि चिराग तले अंधेरा वाली कहावत यहां पर पूर्णतया सही साबित हो रही है।