गंदगी से नागरिकों का जीना मुहाल, बढ़ रहा बीमारियों का प्रकोप

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद/नांगल सोती। ग्राम पंचायत नांगल सोती के मोहल्ला जोशियां में गंदगी से नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है। गांव में बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। मोहल्ला जोशीयान में घरों के पास ही गंदगी फैल रही हैं। इस गंदगी से ग्रामीणों को बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान फरमान को इस सब के बारे में सूचित कर दिया गया था परंतु ग्राम प्रधान फरमान ने इन सबको अनदेखा कर दिया। मोहल्लेवासी कई बार प्रधान के पास फरियाद लेकर गए लेकिन फरियादियों की फरियाद नहीं सुनी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान कुछ कार्य सही से नहीं कर रहे मोहल्ले में नालियों में भी गंदगी फैली हुई है। जिससे मच्छरों का जन्म हो रहा है और बीमारियां पैदा हो रही हैं। इन सबको अनदेखा किया जा रहा है। राजा भरत सिंह इंटर कॉलेज के नालों में इस कदर की गंदगी फैली हुई है कि स्कूल के बच्चों को काफी परेशानी होती है। गंद इतनी आती है कि राहगीरों को भी मुंह पर मास्क लगाकर निकालना पड़ता है लेकिन ग्राम प्रधान फरमान को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। जबकि उसे इस सब की पहले से ही सूचना दी जा चुकी है फिर भी वह कोई सफाई कराने के लिए एक्शन नहीं ले रहे। जिसके चलते मोहल्ले के कुछ ग्रामीण ग्राम प्रधान से सफाई के लिए अलग-अलग कई बार मिल चुके हैं पता नहीं ग्राम प्रधान किस नींद में है। मोहल्ले वासियों ने कई बार मिलकर यहां की सफाई खुद कराई है लेकिन कुछ समय के बाद ही फिर से गंदगी फैली हुई दिखती हे। इस के लिए ग्रामीणों ने साइड में चारों तरफ लकड़ियां खड़ी करके रास्ता बना देने के लिए भी कहा था। जिससे कि सब व्यक्ति कूड़ा कचरा आगे की ओर डालें परंतु इन बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। ग्राम प्रधान फरमान हर बार यही बोलते हैं कि कल करा देंगे लेकिन उनकी आज तक कल नहीं आई है । इस बात का पता दूसरे ग्राम प्रधान को चला तो उन्होंने कई बार यहां की सफाई कराई और अब अधिक से अधिक वही यहां की सफाई करते हैं परंतु खुद ग्राम प्रधान आकर देखना भी पसंद नहीं करते। अमन जोशी, बॉबी जोशी, अश्वनी जोशी, रोहित जोशी, नितिन जोशी, अमन जोशी, संदीप जोशी, अंकित, राजू ,शुभम आदि ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि ग्राम की सफाई व्यवस्था शीघ्र ही सही कराई जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें