
1 वर्ष से नही निकल पा रही जल निकासी की समस्या का हल
कैसरगंज/बहराइच। नेशनल हाइवे पर स्थित विकास खण्ड कैसरगंज के रुकनापुर(चकसौगहना) बाजार में बीते 1 वर्ष से जल निकासी की सम्मस्य ज्यों का त्यों बना हुआ है पानी उफनाकर नेशनल हाइवे पर तालाब का रुप धारण कर लिया है जिम्मेदार मौन हैं। नेशनल हाइवे पर स्थित चकसौगहना ग्रामपंचायत में सड़क के दोनों पटरियों पर रोड विभाग के ठेकेदारों ने बरसात के पानी से अपनी सड़क को बचाने के लिए दोनों तरफ नाला की खुदाई कर दिया व लोगो को अस्वासन दिया कि नाले का निमार्ण होगा पर अस्वाशन बात की बात ही रह गयी नाले का निर्माण न होने से लोगो का आवागमन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा वही खुले पड़े कच्चे गड्ढे नाले का गन्दा पानी उफनाकर गाँव के अंदर जाने वाले रास्ते पर भरा हुआ है जिससे लोगो का आवागमन ठप है ग्रामवासी कई बार जिम्मेदार अधिकारी से मांग की है लेकिन इस मामले में प्रशाशन मौन है इस समस्या को नजरअंदाज करते हुए अधिकारि व विधायक , मंत्री निकल जाते है एक तरफ प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत के नारे लगाते हैं
लेकिन वही कैसरगंज विकास खण्ड के चकसौगहना ग्रामपंचायत में इसकी झलकियां कोसो दूर नजर आ रही हैं लोगों को डेंगू ,मलेरिया जैसे अन्य संक्रमण बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण इरफान अहमद ने बताया कि गन्दा पानी भरा रहने से नेशनल हाइवे की पुलिया टूट गयी है जिससे आये दिन दुर्घटना बनी रहती है हाइवे के।ठेकेदार सिर्फ पुलिया में।मिट्टी डालकर बराबर कर देते हैं जिससे समस्या ज्यों का त्यों बना रहता है कारी हफीजुर्रहमान ने बताया कि पानी अधिक हो जाने से नेशनल हाइवे पर चलने लगता है जिससे बाजार के दिन वाहन का।जाम लग जाता है जिससे सड़क दुर्घटना बढ़ जाती है सेफ्टी टैंक बुलाकर हम ग्रामवासी पानी को निकलवाते है लेकिन प्रशासन चुप्पी की नींद सोये हुए हैं।